AMBIKAPUR NEWS – पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दल की रवानगी के लिए बैरिकेटिंग करने के साथ टेंट पंडाल लगा काउंटर किये जा रहे तैयार …पांच-पांच कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी।
आगामी 7 मई को लोकसभा संसदीय सीट हेतु मतदान की जोरों-शोरों से तैयारी की जा रही है। वहीं अब सरगुजा के साथ ही सूरजपुर, बलरामपुर जिले में भी मतदान दल की रवानगी के लिए बैरिकेटिंग करने के साथ टेंट पंडाल पंडाल लगा काउंटर तैयार किये जा रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – काउंटर पर कर्मियों की लगी ड्यूटी –
बता दें कि सरगुजा संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले अन्य विधानसभा के लिए आठ-आठ और सरगुजा में आने वाले भटगांव विधानसभा हेतु 6 मतदान दलों के लिए खिड़की तैयार की जा रही है। काउंटर पर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी भी लग चुकी है। 7 तारीख मतदान दिवस के पूर्व 6 मई के सुबह 6:00 बजे से ही मतदान दलों को बुलाया गया है और मतदान सामग्री के वितरण के साथ 8:00 बजे से दलों की बूथों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर से रवानगी की शुरू होगी।
AMBIKAPUR NEWS – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने केंद्रीय रिजर्व पुलिस की होगी तैनाती –
AMBIKAPUR NEWS लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होने जा रहा है जहां सरगुजा सीट के लिए भी अहम दिन होगा। सुरक्षा की दृष्टि से एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए आर्म्ड फोर्स की कुल 9 कंपनियां जिले में पहुंच चुकी हैं। देर रात तक सीआरपीएफ बटालियन के छह कंपनी, स्टेट आर्म्ड फोर्स आसाम पुलिस की दो कंपनी, व स्थानीय छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की एक कंपनी जिले में पहुंची है। आगामी 7 मई मतदान दिवस को देखते हुए पूर्ण रूप से व्यवस्था की जा रही है।