AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस द्वारा अंबिकापुर समेत जिले में सड़क पर वाहन खड़ा करने पर समझाइश के बाद पुनरावृत्ति पर चालक की हो रही गिरफ्तारी …बीते दिनों में 10 से अधिक वाहन चालक हुए गिरफ्तार।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस द्वारा अंबिकापुर समेत जिले में सड़क पर वाहन खड़ा करने पर समझाइश के बाद पुनरावृत्ति पर चालक की हो रही गिरफ्तारी …बीते दिनों में 10 से अधिक वाहन चालक हुए गिरफ्तार।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आए दिन सड़क दुर्घटना को देखते हुए सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान के तहत सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले चालकों को समझाइश दी जा रही है। वहीं दोबारा ऐसा किए जाने पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार भी किया जा रहा है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – 10 से अधिक मामले में हुई वाहन चालकों की गिरफ्तारी –

बता दें की रिंग रोड व एनएच पर वाहन खड़ा करने से आम लोगों को काफी दिक्कत होती है। यहां तक कि उनके जान पर भी बन आती है। बीते कुछ दिन ही एक दुर्घटना ने सबको झंझोर कर रख दिया था। जिसके बाद सरगुजा पुलिस द्वारा इस पर सख्ती दिखाते हुए रिंग रोड एवं एनएच के पास पास लगे दुकानों के मालिको को भी समझाइश दी गई कि वे अपने ग्राहकों को वाहन व्यवस्थित जगह ही वाहन खड़ा करने को कहें। सड़क पर खड़ा करने से दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है।

AMBIKAPUR NEWS वहीं समझाइश के बाद भी कई वाहन चलको ने नियम को अनदेखा किया। जिसके बाद सरगुजा पुलिस द्वारा लगभग 10 से ऊपर मामले दर्ज कर 12 वाहन चालकों को सड़क पर वाहन खड़ा करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

Also read – राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 1 मई 2024 को जून सत्र के लिए सीएसआईआर नेट परीक्षा हेतु जारी किया गया अधिसूचना …यहां देखें।

AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा जिला एसपी ने बताया कि –
AMBIKAPUR NEWS

सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा है कि एनएच और रिंगरोड पर भारी वाहन खड़ा करने के मामले में लगातार समझाईश देने के बावजूद भी सुधार नहीं होने पर यह सख्ती की गई। उन्होंने कहा है कि लोक मार्गों पर भारी वाहन चालकों द्वारा सड़क बाधित करने से आम लोगों के जीवन पर लगातार संकट उत्पन्न होने से यह सख्ती की जा रही है।

AMBIKAPUR NEWS उन्होंने कहा कि सरगुजा पुलिस द्वारा भविष्य में ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार अभियान चलाकर की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी गैरेज संचालकों और दुकानदारों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने गैरेज और दुकानों के आगे भारी वाहन खड़ा करने वाले लोगों को सचेत करे ताकि उन्हें कार्रवाई का सामना न करना पड़े।