T-20 WORLD CUP – बीसीसीआई ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान …इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी।
आगामी टी-20 विश्वकप के टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। आज बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान किया गया। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं हार्दिक पांड्या के हाथों उपकप्तानी सौंपी गई है। बता दें की 1 जून से वेस्ट इंडीज व अमेरिका में विश्व कप खेला जाएगा।
T-20 WORLD CUP – 15 सदस्यीय टीम का आज हुआ ऐलान –
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अहमदाबाद में बीसीसीआई सचिव जय शाह और सेलेक्शन कमेटी के बीच हुई बैठक के बाद भारतीय टीम के 15 सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा। वहीं टीम इंडिया में ऋषभ पंत, संजू सैमसन, युजेंद्र चहल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई। शुभमन गिल, केएल राहुल और रिंकू सिंह के लिए बुरी खबर आई, इन तीन बड़े खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली।
T-20 WORLD CUP – इस प्रकार है टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। बैकअप प्लेयर्स- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।