AMBIKAPUR NEWS – मतदाता पर्ची वितरण करने लोगों के बीच आए सरगुजा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर संदीपान।
लोकसभा चुनाव का माहौल पूरे देशभर में दिख रहा है। अधिकारियों से लेकर कई संस्थाएं भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को अंजाम देने में लगे हैं। वहीं इसी बीच शनिवार को सरगुजा जिला में मतदाता पर्ची वितरण कार्य का अधिकारियों के बीच जायजा लेने पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर स्वयं लोगों को मतदाता पर्ची वितरण करते नजर आए।
AMBIKAPUR NEWS – लोगों से वोट करने किया आग्रह –
शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर स्वयं मतदाता पर्ची वितरण के कार्य का जायजा लेने निकले। उन्होंने स्वयं प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर मायापुर, बौरीपारा, नवापारा, चोपड़ापारा सहित अन्य वार्डों में घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया। कलेक्टर श्री भोस्कर ने मतदाताओं को वोट के महत्व को बताते हुए 07 मई मतदान दिवस पर मतदान केंद्र में जाकर मतदान अवश्य करने अपील की। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से भी मिलकर ग्राहकों को मतदान हेतु जागरुक करने कहा।
AMBIKAPUR NEWS – 7 मई को होगा मतदान –
सरगुजा लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण अर्थात 7 मई को वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने का प्रक्रिया भी सम्पन्नन हो चुका है। वहीं सरगुजा सीट की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अब तक सरगुजा सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है।