AMBIKAPUR NEWS – पीएम मोदी के अम्बिकापुर में कार्यक्रम के पश्चात गांधी स्टेडियम में निर्मित हेलिपैड को हटाया गया …आज से आमजन के लिए खोला जाएगा स्टेडियम।
बीते 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। वही उससे कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन द्वारा पीएम की सुरक्षा को देखते हुए अंबिकापुर स्थित गांधी स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया था। वही उनके अंबिकापुर में कार्यक्रम के पश्चात हेलीपैड को हटा दिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – 20 लाख रुपयों की लागत से बना था 3 हेलिपैड –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन अंबिकापुर में 24 अप्रैल को हुआ था। उनकी सुरक्षा को देखते हुए गांधी स्टेडियम में 20 लाख रुपयों की लागत से तीन हेलीपैड का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। वहीं उनके कार्यक्रम के पश्चात वे तीनों हेलिपैड को तोड़ दिया गया है जिससे की पहले की तरह गांधी स्टेडियम हो सके। वहीं जिला कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा कलः यानी 25 अप्रैल को स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
Also read – डाक विभाग में भारतीय डाक विभाग द्वारा निकली कुल 27 रिक्त पदों पर भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।
AMBIKAPUR NEWS – आज से आमजन के लिए खुलेगा स्टेडियम –
बता दें कि पीएम मोदी के अम्बिकापुर दौरे के बाद जिला प्रशासन काफी सख्त हो गई थी।वहीं स्टेडियम में हेलिपैड बनाये जाने के समय से वहां आमजन का प्रवेश बन्द कर दिया गया। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद स्टेडियम में बने हेलिपैड को 24 घण्टे के अंदर तोड़कर पहले की तरह स्टेडियम को कर दिया गया है। यहां तक कि स्टेडियम में बने रनिंग ट्रेक का भी मरम्मत कर दिया गया है और आज से स्टेडियम आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।