MANISH KASHYAP – बिहार के जाने-माने युट्यूबर व पत्रकार मनीष कश्यप ने थामा बीजेपी का दामन … बीजेपी मुख्यालय में मनोज तिवारी, संजय मयूख की उपस्थिति में जॉइन किया पार्टी।

Spread the love

MANISH KASHYAP – बिहार के जाने-माने युट्यूबर व पत्रकार मनीष कश्यप ने थामा बीजेपी का दामन … बीजेपी मुख्यालय में मनोज तिवारी, संजय मयूख की उपस्थिति में जॉइन किया पार्टी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के पश्चिमी चंपारण से पूर्व में निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीते कुछ दिनों से बिहार में सियासी पारा चढ़ता नज़र आ रहा था। वहीं बिहार के सियासी गलियारे से ये आज की बड़ी खबर निकल कर आ रही है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

MANISH KASHYAP – पार्टी जॉइन करने के बाद मनीष ने कहा कि –
MANISH KASHYAP

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मनीष कश्यप ने कहा है कि मेरी मां मोदी जी की फैन हैं। मैं जब जेल में था तब मनोज तिवारी जी ने मेरी मां को बहुत संबल दिया था। मनीष कश्यप ने कहा कि मेरी मां ने कहा है कि तुमको मोदी जी के साथ खड़ा होना है. फिर ये मेरे लिए आखिरी बात हो गई। अब मैं पार्टी के लिए पूरी तरह काम करूंगा।

Also read – एनटीए ने देर रात जारी किया जेईई मेंस सेशन-2 का रिजल्ट …पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ 56 कैंडिडेट्स ने स्कोर किया 100 पर्सेंटाइल।

MANISH KASHYAP – नौ महीने जेल में रहे मनीष –

मनीष बिहार में बेतिया के रहने वाले हैं। मनीष तब चर्चा में आए थे जब उन्हें एक विवादास्पद वायरल वीडियो को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उस कथित वीडियो में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट होते हुए दिखाया गया था। उसके बाद मनीष तमिलनाडु के साथ-साथ बिहार पुलिस के भी निशाने पर आ गए थे। मनीष को तब नौ महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था।