MANISH KASHYAP – बिहार के जाने-माने युट्यूबर व पत्रकार मनीष कश्यप ने थामा बीजेपी का दामन … बीजेपी मुख्यालय में मनोज तिवारी, संजय मयूख की उपस्थिति में जॉइन किया पार्टी।
बिहार के पश्चिमी चंपारण से पूर्व में निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीते कुछ दिनों से बिहार में सियासी पारा चढ़ता नज़र आ रहा था। वहीं बिहार के सियासी गलियारे से ये आज की बड़ी खबर निकल कर आ रही है।
MANISH KASHYAP – पार्टी जॉइन करने के बाद मनीष ने कहा कि –
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मनीष कश्यप ने कहा है कि मेरी मां मोदी जी की फैन हैं। मैं जब जेल में था तब मनोज तिवारी जी ने मेरी मां को बहुत संबल दिया था। मनीष कश्यप ने कहा कि मेरी मां ने कहा है कि तुमको मोदी जी के साथ खड़ा होना है. फिर ये मेरे लिए आखिरी बात हो गई। अब मैं पार्टी के लिए पूरी तरह काम करूंगा।
MANISH KASHYAP – नौ महीने जेल में रहे मनीष –
मनीष बिहार में बेतिया के रहने वाले हैं। मनीष तब चर्चा में आए थे जब उन्हें एक विवादास्पद वायरल वीडियो को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उस कथित वीडियो में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट होते हुए दिखाया गया था। उसके बाद मनीष तमिलनाडु के साथ-साथ बिहार पुलिस के भी निशाने पर आ गए थे। मनीष को तब नौ महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था।