AMBIKAPUR NEWS – पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से अम्बिकापुर में पारा बढ़कर पहुंचा 38 डिग्री।
बीते अप्रैल माह के कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नज़र आया। जहां अम्बिकापुर समेत सरगुजा के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली। वहीं अब फिर मौसम ने करवट लिया है और गर्मी का असर दिखने लगा है।
AMBIKAPUR NEWS – 38 डिग्री तक पहुंचा पारा –
तेज गर्मी व धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है। बीते दिनों तापमान में काफी हद तक गिरावट दर्ज की गई। अब फिर अम्बिकापुर समेत सरगुजा में पारा बढ़ता नज़र आ रहा है और शरीर झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। बीते 20 अप्रैल को 40 डिग्री, 21 अप्रैल को 39 डिग्री, 22 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के कारण पारा तेजी से गिरकर 28 डिग्री तक पहुंचा, 23 अप्रैल को 37 डिग्री वहीं बीते 24 अप्रैल को 38 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – आने वाले कुछ दिनों में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ –
पश्चिमी विक्षोभ का असर आने वाले एक-दो दिनों में फिर देखने को मिल सकता है जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी होने की संभावना जताई गई है। इधर मौसम के बार- बार बिगड़ने से गेहूं उत्पादक किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही है। किसानों का कहना है कि वर्तमान समय में किसानों के द्वारा गेहूं की कटाई और मिसाई की जा रही है। यदि बारिश हुआ तो मिसाई की लागत बढ़ जाएगी। गेहूं का दाना की गुणवत्ता प्रभावित होने की भी संभावना बनी रहेगी।