AMBIKAPUR NEWS – कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्बिकापुर पहुंचकर विजय संकल्प शंखनाद रैली में शामिल एक लाख लोगों को किये सम्बोधित।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अम्बिकापुर में पीजी कॉलेज मैदान में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करने पहुंचे। जहां सीएम विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री लक्ष्मी राजवाडे, रामविचार नेताम, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, समेत अन्य विधायक, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
AMBIKAPUR NEWS – पुलिसकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर रही तैनाती –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के कुछ दिन पूर्व ही तैयारी शुरू हो गई थी। वहीं आज यानी 24 अप्रैल को प्रातः काल से ही अंबिकापुर के कई चौक-चौराहों को बंद कर दिया गया एवं बैरिकेट लगाकर पुलिसकर्मी तैनात दिखे। जहां गांधी स्टेडियम से लेकर आकाशवाणी चौक, बनारस रोड समेत पीजी कॉलेज के कई गेट नंबर पास आमजन को आने जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मैदान में जाने के लिए पूरी तरह जांच-पड़ताल की गई।
Also read – यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन …देखें अधिकारिक सूचना।
AMBIKAPUR NEWS – “फिर एक बार, मोदी सरकार के लगे नारे” –
अंबिकापुर पहुंचकर विजय संकल्प शंखनाद रैली में शामिल एक लाख लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि अंबिकापुरवासियों का आशीर्वाद रहा तो फिर एक बार मोदी सरकार आएगा। वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का हमने अंत किया है। वहीं मोदी की गारंटी ने आमजन को काफी सहायता भी प्रदान किया है आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महतारी वंदन योजना के लाभ को बताते हुए कहा कि भाजपा आने वाले समय में भी जनता के साथ खड़ी रहेगी।