AMBIKAPUR NEWS – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अम्बिकापुर आगमन पर सुरक्षा की दृष्टि से गांधी स्टेडियम में हैलीपेड का किया जा रहा निर्माण।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 26 अप्रैल को अम्बिकापुर प्रचार के लिए आने वाले हैं। सुरक्षा पूर्ण रूप से दिलवाने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त करवाने का जिम्मा लिया है और अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम के बीचो-बीच हेलीपैड बनवाया जा रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – गांधी स्टेडियम में हो रहा हैलीपेड का निर्माण –
लोकसभा चुनाव सातों चरण के लिए शुरू हो चुका है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान लोकसभा सीटों पर किया गया। वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलें अपने-अपने प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आगमन होने वाला है। जहां वे 24 अप्रैल को अंबिकापुर पधारने वाले हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गांधी स्टेडियम के बीच हेलीपैड का निर्माण करवाया जा रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – विपक्ष पार्टियों ने खड़े किए सवाल –
प्रधानमंत्री के अंबिकापुर आगमन के पश्चात गांधी स्टेडियम के बीचो-बीच हेलीपैड के हो रहे निर्माण पर अब स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिया है। जहां “युवाओं के भविष्य एवं खेलकूद के मैदान को इस प्रकार राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करने” जैसे कई आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि “यह देश के प्रधानमंत्री के सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए निर्माण कराया जा रहा है।