UPSC RESULT – यूपीएससी ने जारी किया 2023 का परिणाम …लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल किया प्रथम स्थान।
यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पिछले कुछ सालों से यूपीएससी परीक्षा में लड़कियां टॉप पर रही हैं, लेकिन इस साल लड़कों ने बाजी मारी है। इस साल लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे नंबर पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं। छत्तीसगढ़ में इस बार भी आधा दर्जन से ज्यादा युवाओं ने UPSC में परचम लहराया है।
UPSC RESULT – वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं परिणाम –
संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में सफल हुए अभ्यर्थियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ने रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है.
Also read – कलः शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान आपस मे भिड़ी कुछ लड़कियां …लोगों ने रोका।
UPSC RESULT – 1016 अभ्यर्थियों ने पास की यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 –
यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. संघ लोक सेवा आयोग ने कुल 1143 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इस लिस्ट में पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के नाम भी शामिल हैं। इनको हटाकर कुल 1016 अभ्यर्थियों ने यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 परीक्षा पास की है.