AMBIKAPUR NEWS – नवरात्र के सप्तमी तिथि को आकर्षक झांकियों के साथ अम्बिकापुर में निकली भव्य शोभायात्रा …दुर्गा मंदिर से लेकर माँ महामाया मंदिर तक गूंजे श्री राम के नारे।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम सेना द्वारा अंबिकापुर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वही तरह-तरह की झांकियां ने शोभायात्रा में चार चांद लगाए। तपती धूप में शोभायात्रा में शामिल हुए शहरवासी काफी उत्सुकता से नारे लगाते दिखे।
AMBIKAPUR NEWS – झांकियों ने शोभायात्रा को बनाया मनमोहक –
प्रत्येक वर्ष श्री राम सेना द्वारा भव्यशोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें अंबिकापुर के हजारों आमजन श्री राम के नारे के साथ शामिल होते हैं। वहीं इस साल भी शोभायात्रा आकर्षक व जोरदार रही। तरह-तरह की झांकियों ने शोभायात्रा को काफी मनमोहक बनाया। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी इस शोभायात्रा में दिखे और भगवा ध्वज लहराते हुए शोभायात्रा को माँ महामाया मंदिर में भजन कीर्तन किए।
AMBIKAPUR NEWS – तपती धूप में रामभक्त लगाते रहे नारे –
शोभायात्रा दोपहर में शुरू हुई जहां अंबिकापुर स्थित गांधी चौक के पास दुर्गा मंदिर से होकर घड़ी चौक जयस्तम्भ चौक होते हुए मां महामाया मंदिर तक यह यात्रा निकली। लोगों के नारे व झांकियां के साथ लहराता भगवान ध्वज काफी आकर्षक प्रतीत हो रहा था। शहर के मुख्य मार्ग से जैसे-जैसे यह शोभायात्रा निकल रही थी वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी अधिक दिख रही थी।
AMBIKAPUR NEWS – शोभायात्रा में दिखे कटप्पा –
कल यानी नवरात्र के सप्तमी तिथि को निकले भव्य शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे उड़ीसा के कालाहांडी से आए कटप्पा। लोगों ने उन्हें देख उनके साथ खूब फोटो भी खिंचवाया। शोभायात्रा में स्थानीय बच्चे राम दरबार में श्री राम, माता सीता लक्ष्मण के साथ हनुमान भी दिखे। शोभायात्रा में शामिल हुए लोग इन झांकियों को देखकर काफी खुश हुए।