RAIPUR – प्राचार्य-सह-अध्यापक एवं 01 आया के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …देखें जारी विज्ञापन।

Spread the love

RAIPUR – प्राचार्य-सह-अध्यापक एवं 01 आया के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …देखें जारी विज्ञापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह सूचित किया जाता हैं कि इस ग्रुप केन्द्र द्वारा संचालित मटिसरी स्कूल में प्राचार्य-सह-अध्यापक एवं 01 आया के रिक्त पदों को भरने की आवश्यकता है। जिसके लिए अस्थाई नियुक्ति के संबंध में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की योग्यताएं निम्न प्रकार से होनी चाहिए :-

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

RAIPUR – प्राचार्य-सह-अध्यापक –
  1. माध्यमिक पास एवं नर्सरी टीचर ट्रेनिंग या
  2. जे.बी.टी. / अन्य टीचर कोर्स या
  3. स्नातक एवं बी.एड या
  4. स्नातक एवं पढ़ाने का अनुभव।
RAIPUR

आया के लिए :-

  1. किसी नर्सरी स्कूल में बच्चों की देखभाल करने का अनुभव होना चाहिए।

प्राचार्य-सह-अध्यापक

मानदेय रू. 8,000/- प्रतिमाह

आया :- रू. 4,000/- प्रतिमाह

इच्छुक उम्मीदवार जो Civilian एवं केरिपुबल से सेवा निवृत्त अथवा कार्यरत कार्मिक के बच्चे / रिश्तेदार, अपना भविंदन पत्र (Bio Data), शैक्षणिक योग्यता। एवं अनुभवों का उल्लेख करते हुए पूर्ण

Also read – अम्बिकापुर के शंकरघाट, घुनघुट्टा पर चैती छठ की तैयारियां हुई शुरू …छठव्रतियों के लिए टेंट पंडाल, लाइट व पीने के पानी की होगी व्यवस्था।

RAIPUR – 16 अप्रैल को साक्षात्कार –

विवरण के साथ दिनांक 12/04/2024 को 16:00 बजे तक ग्रुप केन्द्र रायपुर के मुख्य कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 12/04/2024 होगी एवं दिनांक 16/04/2024 को 11:00 बजे नियुक्ति हेतु साक्षात्कार किया जायेगा। प्राचार्य-सह-अध्यापक एवं आया का कार्यकाल अस्थाई रहेगा तथा ये सभी कभी भी स्थाई करने हेतु मांग नहीं करेंगे।