AMBIKAPUR NEWS – चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर आज से अम्बिकापुर समेत जिले में मां शक्ति की उपासना शुरू ….मंदिरों में प्रातःकाल से उमड़ी भक्तों की भीड़।
चैत्र नवरात्र पर्व आज से शुरू हो रहा है। श्रद्धालुओं की भक्तिभावना शहर के विभिन्न मंदिरों में देखी जा सकती है। प्रातःकाल से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – चैत्र नवरात्र पर्व आज से शुरू –
चैत्र नवरात्र पर्व आज मंगलवार से शुरू हो रहा है। यह पर्व हिंदू धर्म में माँ दुर्गा की पूजा का महत्वपूर्ण अवसर है जिसे भारत के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर मंदिरों को सजाया जाता है और नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी होती है।
AMBIKAPUR NEWS – नौ दिनों तक अखंड ज्योति कलश होगा प्रज्वल्लित –
इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में अनेक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। मां काली मंदिर, मां बनेश्वरी मंदिर, श्री राम मंदिर, और दुर्गा मंदिर जैसे स्थानों पर भक्तों की भरमार रहती है। इन मंदिरों में नौ दिनों तक अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित करने का अनुष्ठान होता है, जिससे माँ शक्ति की उपासना की जाती है। यहां भक्तों के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना, और जागरण शामिल होता है।
AMBIKAPUR NEWS – यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने सरगुजा पुलिस ने तैयार किया रूट चार्ट –
AMBIKAPUR NEWS चैत्र नवरात्रि का पर्व दिनांक 09 अप्रैल 2024 से दिनांक 17 अपै्रल 2024 तक निर्धारित है। सरगुजा पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने रूट चार्ट तैयार किया है। मां महामाया मंदिर दर्शन हेतु श्रद्वालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था दुपहिया वाहन हेतु होटल इन्द्रवाटिका के सामने एवं चारपहिया वाहन महामाया मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में निर्धारित की गई है।
Also read – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में रैली को किया सम्बोधित …विपक्ष पर जमकर साधा निशाना।
सभी चारपहिया व भारी वाहन हेतु मार्ग चांदनी चौक से घुटरापारा होते हुए मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था इसके अलावा रायगढ़ रोड़ से श्रीगढ़ मार्ग होते हुए मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के दौरान सद्भावना चौक से मां महामाया मंदिर की ओर जाने वाली चारपहिया व भारी वाहन पूर्णतः आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।