PM MODI – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में रैली को किया सम्बोधित …विपक्ष पर जमकर साधा निशाना।
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा,’आने वाले 5 साल भी फ्री राशन की स्कीम चलती रहेगी। ताकी गरीबों का पैसा बचता रहे।’
PM MODI – “मोदी ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म किया” –
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,’कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी। भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है। क्योंकि इसमें गरीब का हक ही मारा जाता है। कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते थे। यह मैं नहीं कह रहा हूं कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने ही कहा था। कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे मार लेता था। मोदी ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया है।’
PM MODI – “मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर के चलता है” –
PM MODI ने उद्बोधन के दौरान कहा कि विपक्ष के करतूतों का खुलासा किया जा रहा है। युवाओं के साथ जिन्होंने ने गलत किया है उनकी जांच की जा रही है। लेकिन गुस्से में वे लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब का बेटा है सिर ऊंचा ऱखकर के चलता है। किसी के धमकियों से डरने वाला नही। मेरी रक्षा आप (देशवासी करेंगे)।साथ ही गरीबों के मुद्दे को लेकर कहा कि गरीबों के हक मारने वालों के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है।