LOK SABHA ELECTION – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र … “न्याय पत्र” दिया घोषणा पत्र का नाम।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया गया है। मैनिफेस्टो में कांग्रेस ने बड़े चुनावी वादे किए हैं। इसमें 25 तरह की गारंटी दी गई हैं।
LOK SABHA ELECTION – “न्याय पत्र” दिया गया घोषणा पत्र का नाम –
लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस पार्टी ने आज शुक्रवार को न्याय पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया इस दौरान राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के महासचीव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। कांग्रेस ने इस बार की घोषणा पत्र में 25 तरह की गारंटी दी है। कांग्रेस के अनुसार, घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है।
LOK SABHA ELECTION – कांग्रेस आरक्षण पर 50 फीसदी कैप हटाएगी –
पार्टी ने कहा है कि, अगर वह सत्ता में आती है, तो पार्टी ‘जातियों और उप-जातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की पहचान करने के लिए” देशव्यापी जाति जनगणना कराएगी। कांग्रेस ने कहा कि आंकड़ों के आधार पर वह उन जातियों के लिए एजेंडे को मजबूत करेगी, जिन्हें सकारात्मक कार्रवाई की जरूरत है। कांग्रेस जाति जनगणना करवाएगी, आरक्षण पर 50 फीसदी कैप हटाएगी।
Also read – इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल पदों में एसएससी ने जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए जारी किया अधिसूचना …यहां देखें।
LOK SABHA ELECTION – घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी –
घोषणा पत्र जारी होने के पहले कांग्रेस ने घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता अगले कुछ हफ्तों तक पूरे भारत में 8 करोड़ परिवारों को ये गारंटी कार्ड बाटेंगे जिन्हें 14 अलग-अलग भाषाओं में छापा गया है। हर गारंटी कार्ड में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की ओर से घोषित किए गए 5 न्याय और 25 गारंटी की जानकारी दी गई है।