Chhattisgarh Teacher Vacancy जिसका हम सभी को इंतज़ार था वो आ चुकी है और इस बार 12489 पदों के लिए सीधी भर्ती की जा रही है। 2019 के बाद रुके इन पदों पर भर्ती का आदेश जारी किया जा चूका है और अब आवेदक आवेदन कर सकेंगे।
आप सभी को बता दे की ये आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा और इसके लिए आप संबंधित अहर्ता रखते है तो आप आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिसियल साइट में जाना होगा और वह आप आवेदन कर पायंगे।
व्याख्याता हेतु वाणिज्य में 66 पद, गणित में 147 पद एवं भौतिकी में 219 पद है इसके अलावा शिक्षक के 5772 एवं सहायक शिक्षक के 6285 पद है। ये भर्ती बस्तर और सरगुजा संभाग में की जाएगी।
परीक्षा की तिथि व्यापम में पृथक से प्रकाशित की जाएगी और आवेदन पत्र व्यापम वेबसाइट में 6 मई से शुरू हो जायेंगे। आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
अब आरक्षण 58 प्रतिशत हो जाने की वजह से जो रुकावट थी वो हट चुकी है और अब आवेदक आवेदन कर सकते है, इसके साथ ही जल्द ही और भी पदों के लिए भर्ती की जाएगी इसीलिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन कर ले ताकि आप रहे अपडेट हर खबर से।
Chhattisgarh Teacher Vacancy जानकारी
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ व्यवसायिक शिक्षा मंडल |
पदों के नाम | व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक |
पदों की संख्या | 12489 पद |
योग्यता | बी.एड मास्टर के साथ , CGTET/ CTET, स्नातक |
आयु | अधिकतम 40 वर्ष |
विभागीय वेबसाइट | CGVYAPAM |
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि | 6 मई |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 मई |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक करे। |
आवेदन शुल्क | निशुल्क |
वेतनमान | 25300 से 38100 |
12489 Chhattisgarh Teacher Vacancy कैसे आवेदन करे
- सबसे पहले आपको विभागीय साइट CGVYAPAM में जाना होगा
- इसके बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन में क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आप जिस पद हेतु अहर्ता रखते है उस पद में क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आप नई टैब में आ जायँगे वह आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी
- जैसे की नाम एड्रेस मोबाइल नंबर ईमेल ID क्वालिफिकेशन डिटेल्स
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा यदि कोई शुल्क लिया जा रहा होगा तो
- पेमेंट करने के बाद आप अपने आवेदन को सुरक्षित रख ले
- इसके बाद तिथि आने पर आप आवेदन में दिए रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर HELP LINE नंबर 0771-2972780, 8269801982 पर कॉल कर सकते है।
- और यदि कॉल नहीं लगता तो आप helpdesk.cgvyapam@gmail.com इस ईमेल पर ईमेल कर सकते है।
Chhattisgarh Teacher Vacancy हेतु जरूरी टिप्स
- पुराने प्रश्न पत्र जरूर पढ़े ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो सके।
- आवेदन करने से पहले विज्ञापन ध्यान से पढ़े।
- जरुरी डॉक्यूमेंट पहले से रख ले ताकि फॉर्म भरते वक़्त कोई गलती न हो।
- जरूरी फोटो और पासपोर्ट साइज फोटो जिस RATIO में माँगा गया है उस में करके रखे।
- सिलेबस को ध्यान से पढ़े ताकि अतिरिक्त न पढ़ना पढ़े।
- MOCK टेस्ट भी देते रहे ताकि अपने कितनी तैयारी की है इसका पता चलते रहे।
- अच्छी बुक्स की लिस्ट बनाये और ऑनलाइन नोट्स भी तैयार कर ले।
FAQ – Chhattisgarh Teacher Vacancy
Chhattisgarh Teacher Vacancy के लिए कहा आवेदन करे ?
इसके लिए आपको CGVYAPAM वेबसाइट में जाना होगा, वहा से आप आवेदन कर सकते है।
Chhattisgarh Teacher Vacancy का सिलेबस कहा मिलेगा ?
अगर आप सिलेबस खोज रहे है तो आप CGVYAPAM वेबसाइट पर खोज सकते है इसके साथ ही हम आपकी भी साइट में इसे अपलोड कर देंगे।
Chhattisgarh Teacher Vacancy में कुल कितने पदों के लिए भर्ती है ?
कुल 12489 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है और ये भर्ती सरगुजा और बस्तर जिलों हेतु की जा रही है जिसमे व्याख्याता हेतु वाणिज्य में 66 पद, गणित में 147 पद एवं भौतिकी में 219 पद है इसके अलावा शिक्षक के 5772 एवं सहायक शिक्षक के 6285 पद है।
Chhattisgarh Teacher Vacancy में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई अनुमानित है, आप इस तिथि तक आवेदन कर सकते है इसके साथ ही अगर एग्जाम होने की अनुमानित तिथि भी जल्द ही बताई जाएगी।