Ambikapur news : अम्बिकापुर की बेटी Shivani Soni का चयन हुआ मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप में

Spread the love

Ambikapur News – अम्बिकापुर में रहने वाली Shivani Soni जो की एक प्रसिद्ध MINI GOLF एवं स्पीड बॉल की खिलाडी है, उनका चयन अभी के होने वाले गोल्फ के वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ है | यह चैंपियनशिप स्वीडन के एक शहर उप्पसला में 18 अगस्त से लेकर 26 अगस्त 2023 तक होगा |

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिवानी सोनी का जन्म से लेकर पालन पोषण छत्तिश्गढ़ के शहर अम्बिकापुर सरगुजा में ही हुआ है, शिवानी सोनी ने स्पीड बॉल और मिनी गोल्फ में पहले भी कई सरे पुरुष्कार और इनाम जीते है | शिवानी सोनी की उम्र सिर्फ 21 साल है, इतनी छोटी सी उम्र में आज शिवानी ने बहोत कुछ हासिल कर लिया है |

Shivani Soni
अम्बिकापुर की बेटी Shivani Soni का चयन हुआ वर्ल्ड चैंपियनशिप में

Shivani Soni Education

शिवानी की शिक्षा 5th तक बाल मंदिर स्कूल में की है, 6th से लेकर 10th तक विवेकानंद स्कूल में की है और 12th तक इन्होने HOLY क्रॉस कान्वेंट स्कूल में की है और कॉलेज की पढाई इन्होने श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय से की है |

Shivani Soni जी की उपलब्धिया

Shivani Soni
  • शिवानी जी को CHHATTISGARH के हेल्थ मिनिस्टर की ओर से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनी गोल्फ का बेस्ट प्लेयर का अवार्ड प्राप्त हुआ है |
  • नेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में प्रथम स्थान लाने पर, शिवानी को सरगुजा के कलेक्टर के तरफ से मोमेंटो प्राप्त हुआ है |
  • छत्तिश्गढ़ पार्लेमेंटरीअन रेणुका मेम की तरफ से भी पूरी सहायता मिली है |
  • शिवानी जी को स्ट्रोक सिंगल इवेंट में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है |
  • शिवानी जी को सुरेश ज्ञान बिहार विश्वविद्यालय में हीरो एकलव्य अवार्ड प्राप्त हुआ है |

ऐसे और भी कई सारे इनाम और उपलब्धिया शिवानी जी के नाम है, और मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयित होना सब से बड़ी उपलब्धि है |

Shivani Soni JI का लक्ष्य

शिवानी सोनी का सब से प्रथम और महत्वपूर्ण लक्ष्य अपने माँ बाप को एक अच्छी और आरामदायक जिंदगी देना है | शिवानी सोनी का दूसरा लक्ष्य इंडिया की टीम में अपना स्थान हासिल करना है | शिवानी जी का तीसरा और आखरी लक्ष्य यह है की उनको पूरी दुनिया में इतना नाम हासिल करना है, की हर कोई जाने की वो किनकी बेटी है |

ऐसी और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे पेज apna ambikapur को इंस्टाग्राम में फॉलो कर सकते है |