SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY एग्जाम फॉर्म की जानकारी
SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR ने जारी की सूचना जिसके तहत बैचलर और मास्टर के प्राइवेट और रेगुलर छात्र एग्जाम के लिए 1 दिसम्बर से आवेदन कर सकते है।
एग्जाम के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसे आप ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भर सकते है
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर है तो आपको नियत तिथि तक आवेदन करना होगा।
बैचलर जिसके अंतर्गत BA, बी.कॉम, बीएससी,BCA इत्यादि समस्त कोर्स है
एवं मास्टर के अंतर्गत मास्टर के समस्त कोर्स , डिप्लोमा, बीएड इत्यादि कोर्स है जिनके लिए आप आवेदन कर सकते है।
SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY की सुचना के तहत आप ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्चात डिक्लेरेशन फॉर्म, परीक्षा शुल्क ( चालान और विश्वविद्यालय की प्रति ),
समस्त अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति के साथ सम्बंधित महाविद्यालय में जमा कर सकते है।