अम्बिकापुर एक बेहद ही छोटा और खूबसूरत शहर है, जो की सरगुजा जिले में स्तिथ है
अंबिकापुर छत्तिश्गढ़ राज्य के उत्तरी भाग में पड़ता है, अंबिकापुर छत्तिश्गढ़ राज्य का बहोत ही पुराना शहर है
संजय पार्क अम्बिकापुर एक बेहद ही प्रशिद पार्क है | यह जगह रामानुजगंज में स्तिथ है,
इस जगह को एक बड़े ही विशाल स्थान में बनाया गया है, और यहाँ सफाई का बहोत ही ध्यान रखा जाता है
ऑक्सीजन पार्क महामाया पहाड़ के ऊपर स्तिथ है, इस पार्क को 15 हेक्टेयर के लैंड में बनाया गया है |
यह अंबिकापुर की सब से अच्छी जगह है, आप इस पार्क से पुरे अम्बिकापुर को बड़े ही आसानी से देख सकते है
ठिनठिनी एक सिलिंडर के आकर का पत्थर है, जिसका कुल भर 200 क्विंटल से भी अधिक है
यह जगह अम्बिकापुर सुरगुजा से कुल 15 किलोमीटर दूर है | यह जगह दरिमा के पास स्तिथ है
सुरगुजा में स्तिथ राम गढ़ सब से पुरानी जगह है, इसे राम गिरी नाम से भी जाना जाता है
यह पहाड़ एक टोपी के आकर सा दिखाई पड़ता है,
उल्टा पानी एक बेहद ही खूबसूरत जगह है जो की अम्बिकापुर में स्तिथ है,
यहाँ पर चुम्बकीय शीलता बहोत ही अधिक है जिसके कारण यहाँ पर बहोत ही अच्छा खिचाव है