अब एक दूसरे को पेमेंट करने का माध्यम ऑनलाइन काफी आसान बन गया है
जिसके जरिए व्यक्ति क्यूआर कोड अथवा नंबर से पेमेंट कर पैसे चुका सकता है।
परंतु अब फोन पे के क्लोन एप्प के ज़रिए फर्जीवाड़ा भी होता दिखाई दे रहा है।
मार्केट में एक नया ऑनलाइन स्कैम सामने आया है।
डिजिटल पेमेंट एप्प फ़ोन पे का कॉपी एप्प द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
पेमेंट करने पश्चात पेमेंट होने का स्क्रीनशॉर्ट दिखाया जाता है परन्तु कॉपी एप्प से वह स्क्रीनशॉर्ट नकली दिखाया जाता है
यानी पेमेंट न होने के बावजूद फर्जी भुगतान का ट्रांसक्शन दिखाकर घोटाला किया जा रहा है।
follow us on insta