प्रदेश के शासकीय स्कूलों में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।
जहां अब शिक्षकों को छुट्टी लेने से लेकर छुट्टी एक्सटेंशन एवं जॉइनिंग तक के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उपरोक्त विषयांतर्गत विभागीय शासकीय सेवकों के अवकाश हेतु आवेदन एवं उसकी स्वीकृति की प्रक्रिया का सरलीकरण करने
हेतु अवकाश प्रबंधन पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसका URL https://eduportal.cg.nic.in/EducationMgmt/login है।
उक्त पोर्टल में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा अपने कार्यालयीन
अधिकारी/कर्मचारी/शिक्षक के अवकाश का गणना कर प्रविष्टि की जा रही है।
सर्वप्रथम पोर्टल का उपयोग कर अवकाश के आवेदन करने तथा पोर्टल के माध्यम से अवकाश स्वीकृत करने हेतु
हेतु मैदानी स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चयन किया गया है।