शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने विलास भोसकर उदयपुर ब्लाक के विभिन्न
दुर्गम रास्तों को पार कर प्राथमिक शालाओं का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने एक स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जानने के लिए वहां के स्कूल में बने भोजन को ग्रहण भी किया।
बुधवार सरगुजा जिला कलेक्टर विलास भोसकर आंगनबाड़ी एवं
प्राथमिक शालाओं के निरीक्षण पर निकले।
उन्होंने उदयपुर ब्लाक के सुदूर गांव पेंडरखी, पहाड़कोरजा, झिंगाझरिया, बकोई, मुंदराडांड
और खुझी पहुंचकर प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और आंगनबाड़ियों का निरीक्षण किया।
follow us on instagram