लगातार बारिश के बीच शहर के रामानुजगंज रोड में दोपहर लगभग
तीन बजे एक विशाल पेड़ धराशायी हो गया।
इसकी चपेट में आने से विद्युत लाइन व खंभा टूट गया।
पेड़ के सड़क के बीचोंबीच गिरने से रामानुजगंज मार्ग में आवागमन बाधित हो गया।
संभाग के सभी जिले में वर्षा की झड़ी लगी है।
लगातार वर्षा से सरगुजा जिले में सूखे की चिंता दूर हो गई है।
हालांकि झारखंड के आसपास सिस्टम ज्यादा प्रभावी रहने से बलरामपुर जिले में मूसलाधार वर्षा हुई है।
follow us on insta