जिले के ओड़गी ब्लाक के चिकनी गांव स्थित वेनिका हाइड्रो पावर प्लांट

प्रबंधन द्वारा गांव से गुजरने वाली महान नदी में बड़ा बांध बनाया गया है।

बांध में नौ गेट बनाए गए है।

यहां डूबान क्षेत्र में करीब दर्जन भर गांव स्थित है।

शुक्रवार को सुबह से ही पावर प्लांट के बांध के ऊपर से पानी

बहने से डूबान क्षेत्र में आने वाले दर्जन भर गांवों में रहने वाले ग्रामीणों

को वह से जल्द से जल्द हटाया जा रहा है