महिला को लिफ्ट देने के बहाने आरोपितों ने घटना कारित की थी।

आरोपित मुराद खान (21) निवासी शान्तिनगर अजिरमा गांधीनगर व राजेंद्र मिंज (26) बुलगांव तातापानी के पास

से पुलिस ने नकदी,मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के कोतवाली थाना के ग्राम परसा की महिला खाद लेने सरगवां सोसायटी जाने के लिए बस से

।वहां से आगे जाने के लिए उसके पास कोई सुविधा नहीं था

महिला को सोसायटी का रास्ता भी पता नहीं था।

महिला ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से सरगंवा सोसायटी का पता पूछा। दोनों लोगों ने कहा कि वे खाद लेने जा रहे हैं।

युवकों ने सोसायटी तक ले जाने का झांसा देकर महिला को मोटरसाइकिल में बैठा लिया।