मानसून के इस महीने में कई जगह तेज बारिश हो रही है वहीं कहीं थोड़े बारिश के बाद उमस भरी गर्मी हो रही है।

इससे लोग कहीं खुशी कहीं गम जैसा अनुभव कर रहे हैं।

वहीं एक मामला सामने आया है जहां किसान के खेतों में नहर टूटने से

खेतों में पानी भर गया और फसलों को नुकसान पहुंचा है।

 अम्बिकापुर के रनपुर कला ग्राम में नहर टूट जाने से फसलें बर्बाद हो गईं।

बारिश के कारण डैम में पानी भर गया था, और डैम के ऑपरेटर द्वारा डैम पूरी तरह से खोल देने के बाद तेज पानी के बहाव से

रनपुर कला ग्राम की नहर टूट गई। इसका परिणाम यह हुआ कि पानी खेतों में चला गया और फसलें बर्बाद हो गईं।