अंबिकापुर से यूपी तक जाना अब बहोत ही आसान होजायेगा

जयपुर की एक लोकल एजेंसी द्वारा सर्वे पूरा होने पर रेल लाइन बिछाने का आर्डर आचुका है

अंबिकापुर से संबदरह तक रहेगी आखरी सिमा

सर्वे के दौरान चिन्ह लगाए गए जगहों में पिलर लगने का काम चालू है

अंबिकापुर से विंगथम गंज तक 12 रेलवे लाइन बिछाई जाएगी

सर्वे में 150 किलोमीटर की दुरी बताई जा रही है

इसी प्रकार अब अंबिकापुर से यूपी जाना अब बेहद ही आसान और आरामदायक होजायेगा