लुचकी घाट पहाड़ को काट कर मुरुम की खुदाईहो रही है

इससे पहाड़ की हरियाली को बहुत नुकसान पहुंच रहा है

इसके पीछे जमीन दलाल और अन्य लोगो का हाथ बताया जा रहा है

पांच माह से रुका ये अवैध कार्य अब फिर सुरु होगया है

और मुरुम उत्खनन करने वालों की तादाद इस बार और अधिक संसाधनों के साथ नजर आ रही है

इससे पहाड़ को भरी नुकसान पहुंच रहा है

पहाड़ से अवैध मुरुम उत्खनन के लिए इसमे शामिल लोगों द्वारा अंदरूनी मार्ग का स्वयं निर्माण करवाया गया है।