कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्याओं,मांगों व शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचते हैं।

फरियादियों के आवेदन में तमाम अंगूठे के निशान रहते हैं।

अबतक अक्सर यहां पदस्त कलेक्टर अंगूठे के निशान को देखकर भी नहीं चौंकते थे ।

कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्याओं,मांगों व शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचते हैं।फरियादियों के आवेदन में तमाम अंगूठे के निशान रहते हैं

अबतक अक्सर यहां पदस्त कलेक्टर अंगूठे के निशान को देखकर भी नहीं चौंकते थे

और आवेदन लेकर संबंधित अधिकारी को अग्रेषित कर देते थे किंतु जिले के वर्तमान कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन

की नजर मंगलवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में एक ऐसे आवेदन पर पड़ी जिसमें आवेदक ने अपने नाम की जगह अंगूठे का निशान लगाया था।