सरगुजा यूनिवर्सिटी यानी संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने कुछ दिनों पूर्व ही सत्र 2023-24
में हुए परीक्षा परिणाम के पश्चात रिटोटलिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन करने पोर्टल खोला था
आवेदन के बाद अब छात्रों का परिणाम जारी होना शुरू हो चुका है।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा 16 जुलाई को बीकॉम प्रथम वर्ष का रिटोटलिंग परिणाम जारी कर दिया गया।
बता दें कि सत्र 2023-24 का कुछ हफ्तों पूर्व परीक्षा परिणाम आया था
जिसके बाद अपने नंबर से नाखुश छात्रों द्वारा रिटोटलिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया
एवं विश्वविद्यालय द्वारा रिटोटलिंग का परिणाम जारी कर दिया गया है। छात्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
follow us on insta