अम्बिकापुर में रविवार को महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई।
श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा अर्चना की।
उत्कल समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर केदारपुर से गाजे-बाजे व करमा नृत्य दलों के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक महाप्रभु 22 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन देव स्नान के साथ बीमार पड़ गए थे और आज 7 जुलाई को प्रातः स्वस्थ होने के साथ ही
श्रद्धालुओं को दर्शन दिए मंदिर में मुख्य पूजारी शंभुनाथ पंड़ा के द्वारा नेत्रोत्सव और नवयौवन दर्शन का
धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया गया। नए अलौकिक स्वरूप का दर्शन करने सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।