बहुत प्रतीक्षा के बाद पास हुआ अंबिकापुर रेणुका रेल लाइन का प्रस्ताव

बताया जा रहा है की इसकी कुल लम्बाई144 किलोमीटर है

शुक्रवार को छत्तिश्गढ़ विधानसभा से पास होकर केंद्र सर्कार के पास भेजा गया है

एम अल ऐ धर्मजीत सिंह से लोगो का संघर्ष बताया की 150 किलोमटेर

पैदल यात्रा करनी पड़ती थी

अन्य राज्यों को भी सफर करने में आसानी होगी

सिर्फ 30 मिनट के अंदर अंबिकापुर से रेणुका पहुंच जाएगंगे