ब्लॉक मुख्यालय में जल जीवन मिशन के तहत बनी 40 हजार लीटर क्षमता की ओवर हेड
पानी टंकी
तीन महीने पहले बनकर
तैयार
हो चुकी है। लेकिन
ग्रामीणों के घरों तक
पानी
सप्लाई करने के लिए अब तक तक
पाइप
लाइन
बिछाने का काम शुरू नहीं हुआ है।
अधिकारियो ने कहा है की जल्दी ही काम सुरु होजायेगा
पाइपलाइन का कनेक्शन सभी के घरो तक लगाया जायेगा
इसी महीने के बिच काम सुरु हो जायेगा