शहर के एकलौते शक्कर कारखाने में लगा निजीकरण का आरोप
लगे हुए आरोप को कांग्रेस ने पूरी ताकत से विरोध किया
इस परिपेक्ष में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुमार सिंह ने अधिकारी ललित भगत के साथ चौकी के बहार चर्चा की
एस डी ओ पि ने कहा की शांतिपूर्वक तरीके से सब होजाये
इस तरीके को लेके प्रशासन के बस भी बात गयी है
किसान की भरी भीड़ भी इस मामले में शामिल होगी
आंदोलन को शांतिपूर्वक तरीके से किया जा रहा है