बस स्टैंड में स्थित गार्बेज कैफ़े ने पुरे देश भर में खूब रुचिया बटोरी है 

इस कैफ़े को 2020 में स्थापित किया गया था  , यह विचार में की लोग कचरे के बिना खाना खा पाए

लेकिन हल ही में कुछ दिनों में सुनने में आरहा है की इस कैफ़े को बंद किया जायेगा 

अंबिकापुर के मेयर ने इस कैफ़े को बंद करने की बात की है 

हालांकि, अब स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह कैफे बंद नहीं होगा।

मेयर का कहना है की इसकी संचालिका किसी और को सोपि जाएगी 

लेकिन कैफ़े पूरी तरह बंद नहीं होगा