अम्बिकापुर के पास गांव में एक ऐसा मंदिर स्तिथ है, जहा हनुमान जी की मूर्ति लम्बाई में अपने आप रोज़ चमत्कारी तरीके से बढ़ रही है |

साइंटिस्ट भी इसके देख कर बड़े अचम्बे में पड़ गए है, की आखिर इस चमत्कार के पीछे क्या कारण है,

इस मंदिर को लेकर लोकल रहने वाले लोगो की बहोत सी मान्यताये है |

यह मंदिर सरगुजा के लुंड्रा के पास lamgaon में है, यह गांव नेशनल हाईवे के पास है

इस मंदिर के चर्चे दूर दूर तक है और बहोत से लोगो को अपनी आँखों पर विष्वास नहीं होता है

यह हनुमान मंदिर के दर्शन करने लोग दूर दूर से आते है, और बड़ी ही श्रद्धा के साथ पूजा करते है |

मूर्ति का बड़ा होने पर साइंस के अपने तर्क हो सकते है, लेकिन जो लोग सनातन धर्म को मानते है

वो इसे चमत्कार ही समझते है और उनका मानना यह है की मूर्ति में कोई चमत्कारी ताकत है,