प्रदेश के वित्त मंत्री और सरगुजा जिला प्रभारी मंत्री ओ.पी चौधरी का  अम्बिकापुर दौरा पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ हुआ

उसके बाद जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आदिवासियों से जुड़े मामलों पर उन्होंने निर्देश दिए।

उन्होंने सरगुजा में ऐसे 10 बड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करने के निर्देश कलेक्टर श्री भोसकर को दिए,

जो सरगुजा जिले की पहचान बन सके और आमजन को लंबे समय तक इनका लाभ मिलता रहे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्पोर्ट्स, पर्यावरण सौंदर्यीकरण, सड़क, शहरी विकास, रोजगार आदि से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करें

और इन्हें डीएमएफ, सीएसआर जैसे मद के सहयोग से तैयार कराने की कार्ययोजना बनाकर पूर्ण कराएं।

बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा आसान गवर्नेंस स्थापित करना है जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचे।