जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर ग्रामीणों के जानमाल का नुक़सान करने वाले जंगली हाथियों ने अब नगर का

भी रुख कर लिया है। प्रतापपुर शहर में आया दंतैल ने गेट तोड़ स्कूल में घुसा, स्कूल के अंदर विचरण कर व

बाहर आया यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद होई। दल से बिछड़ कर पहुंचा है नगर।

गेट तोड़ने की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में नजर आया कि हाथी पहले गेट की ओर बढ़ता है गेट को बंद देख वापस लौटता है।

इसके बाद फिर वहीं लौटता है। तभी हाथी पर नजर बनाए हुए व मुनादी के माध्यम से नगरवासियों को सचेत कर रहे

वन विभाग व हाथी मित्र दल वाहन के जरिए गेट के सामने स्थित मुख्य मार्ग पर पहुंचते हैं।

वाहन में लगे तेज आवाज वाले सायरन को बजाते हैं। सायरन की आवाज से हाथी घबरा जाता है