अम्बिकापुर में रहने वाली Shivani Soni जो की एक प्रसिद्ध MINI GOLF एवं स्पीड बॉल की खिलाडी है

उनका चयन अभी के होने वाले गोल्फ के वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ है |

यह चैंपियनशिप स्वीडन के एक शहर उप्पसला में 18 अगस्त से लेकर 26 अगस्त 2023  तक होगा |

शिवानी सोनी का जन्म से लेकर पालन पोषण छत्तिश्गढ़ के शहर अम्बिकापुर सरगुजा में ही हुआ है,

शिवानी सोनी ने स्पीड बॉल और मिनी गोल्फ में पहले भी कई सरे पुरुष्कार और इनाम जीते है ,

शिवानी सोनी की उम्र सिर्फ 21 साल है,

इतनी छोटी सी उम्र में आज शिवानी ने बहोत कुछ हासिल कर लिया है |