SURGUJA VACANCY – बाल संरक्षण योजनान्तर्गत संचालित बालगृह बालक कोरिया में रसोईया के रिक्त पद पर निकली भर्ती …देखें अधिकारिक विज्ञापन।

Spread the love

SURGUJA VACANCY – बाल संरक्षण योजनान्तर्गत संचालित बालगृह बालक कोरिया में रसोईया के रिक्त पद पर निकली भर्ती …देखें अधिकारिक विज्ञापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत एकीकृत बाल संरक्षण योजना के प्रावधानों व स्वीकृत अनुसार एकीकृत बाल संरक्षण योजनान्तर्गत संचालित बालगृह बालक कोरिया में रसोईया के भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से निश्चित तिथि तक आवेदन आमंत्रित है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

SURGUJA VACANCY – जानें नियम व शर्तें –
SURGUJA VACANCY

◆ नियुक्ति वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर आगे बढ़ाने का निर्णय विभाग द्वारा लिया जा सकेगा।

◆ नियुक्ति अवधि में राज्य के वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत एकमुश्त वेतन देय होगा। वेतन के अतिरिक्त कोई भी अन्य वेतन/भत्ते की पात्रता नहीं होगी। सेवा समाप्ति के बाद पर नियुक्त कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के पेंशन उपादान भत्ता मृत्यु लाभ इत्यादि की भी पात्रता नहीं होगी।

Also read – क्या लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार रोकेगी हसदेव अरण्य की कटाई ?

◆ नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिना कारण बताये भी समाप्त की जा सकती है। अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।

◆ आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।

◆ शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य किया जायेगा। निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक रूप से प्राप्त होना चाहिए।

◆ आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्व प्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए।

SURGUJA VACANCY – जानें मुख्य तिथियां –

◆ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 14/06/2024

◆ पात्र आपात्र की सूची का प्रकाशन – 14/06/2024

◆ दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय – 15/06/2024 समय 12.00 बजे

◆ दावा आपत्ति का निराकरण – 15/06/2024 समय 2.00 दोप

◆ वॉक-इन-इटरव्यू – 15/06/2024 प्रातः 11.00 सुबह से

देखें आधिकारिक पीडीएफ