SURGUJA UNIVERSITY – बड़ी खबर: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने इन कक्षाओं का जारी किया पूरक परीक्षा परिणाम… यहां देखें।
सत्र 2023-24 के लिए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवंबर के अंतिम दिनों से लेकर दिसंबर की शुरुआत में, 2 और 3 दिसंबर को विभिन्न संकायों की पूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – इन कक्षाओं का जारी किया गया पूरक परीक्षा का परिणाम –
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023 24 का आयोजित किए पूरक परीक्षा यानी सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी किया जा रहा है जिसमें बीए पार्ट-3, बीएससी पार्ट-2, बीए पार्ट-1, बीसीए पार्ट-2, बीएससी पार्ट-1 (मैथ्स), बीएससी पार्ट-1 (बायो), बीएससी पार्ट-3, बीसीए पार्ट-1, (न्यू कोर्स), बीकॉम पार्ट-1 (ओल्ड कोर्स), बीएससी पार्ट-1 (बायो, ओल्ड कोर्स), बीसीए पार्ट-3, बीए पार्ट-1 (ओल्ड कोर्स), बीसीए पार्ट-1 (ओल्ड कोर्स), एवं बीए पार्ट-2 का पूरक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है।
छात्र अपनी पूरक परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर नाम अथवा रोल नंबर दर्ज कर देख सकते हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – ऐसे देखें परिणाम –
◆ सरगुजा यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
◆ तिथिवार जारी विषय परिणाम पर क्लिक करें।
◆ परिणाम देखने हेतु अपना नाम अथवा रोल नम्बर दर्ज करें एवं सब्मिट करें।
◆ परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने नीचे दिए गए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
Also read – फेंगल तूफान के कारण छाए बादल, तापमान में हुई बढ़ोतरी… इतने दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम का हाल।