SURGUJA UNIVERSITY – बड़ी खबर… संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने इन कक्षाओं की पूरक परीक्षा का परिणाम किया जारी… यहां देखें।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 की पूरक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। अब विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – इन कक्षाओं का जारी किया परिणाम –
विश्वविद्यालय ने शास्त्री पार्ट-1, बीएससी होम साइंस पार्ट-1, बीबीए पार्ट-2, डिप्लोमा इन फार्मेसी पार्ट-2, और बीकॉम पार्ट-1, 2, 3 की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
ऐसे देखें परीणाम –
◆ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
◆ तिथिवार जारी विषय परिणाम पर क्लिक करें।
◆ परिणाम देखने हेतु अपना नाम अथवा रोल नम्बर दर्ज करें एवं सब्मिट करें।
◆ परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने नीचे दिए गए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
Also read – 30 से अधिक हाथियों के झुंड के राजपुर, शंकरगढ़ क्षेत्र में आने से लोगों के बीच डर का माहौल… उड़ी नींद।