SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कर्मचारी इस वजह से बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर …कामकाज पड़ा ढप।
किसी भी संस्था के लिए कर्मचारियों का होना एवं उनकी मौजूदगी कितनी महत्वपूर्ण होती है यह संस्था के रिपोर्ट कार्ड से पता चलता है। वहीं कर्मचारी ही यदि उपस्थित न हुए या किसी कारण संस्था से जुड़े कार्य न करें तो कामकाज ढप पड़ जाता है। वही हाल इन दिनों संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का है जहां कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं और कामकाज पूरी तरह कुछ दिनों से ढप पड़ा है।
SURGUJA UNIVERSITY – श्रम सम्मान राशि की कर्मचारियों द्वारा की जा रही मांग –
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने से विश्वविद्यालय का कामकाज ढप पड़ गया है क्योंकि यहां का पूरा काम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हाथ में ही है। वे मानदेय में 4 हज़ार रुपये श्रम सम्मान राशि की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर बैठे हैं।
Also read – “दो माह के अंदर हर हालत में गंगापुर से हटेगी शराब दुकान” – राजेश अग्रवाल, विधायक अम्बिकापुर।