SURGUJA UNIVERSITY – बीएससी/बीए भाग दो एवं तीन के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन आवेदन भरने की तिथि में हुई वृद्धि …इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 के पश्चात छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन का आवेदन आमंत्रित किया जा रहा था। जिसकी तिथि समाप्त हो गई थी वहीं पुनः विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के जरिए पुनर्मूल्यांकन की तिथि में वृद्धि की गई है।
SURGUJA UNIVERSITY – जारी किया गया अधिसूचना –
मुख्य परीक्षा 2024 की परीक्षा में सम्मिलित बी.ए. भाग दो, तीन एवं बी.एससी. भाग दो एवं तीन के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन भरने से वंचित रह गये हैं ऐसे परीक्षार्थियों को पुनर्मूल्यांकन आवेदन भरने हेतु दिनांक 09.07.2024 से 10.07.2024 तक विशेष अनुमति प्रदान की जाती है।
अतः उपरोक्त परीक्षा में सभी परीक्षार्थी उक्त तिथि तक पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Also read – अम्बिकापुर में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की निकली भव्य रथ यात्रा …रथ खींचने उमड़ी भीड़।
SURGUJA UNIVERSITY – वंचित छात्रों को मिला मौका –
सत्र 2023-24 का संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। जिसके पश्चात सभी संकाय के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाई गई एवं अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने पुनः जांच हेतु रिचेकिंग अर्थात पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरा। वही बहुत से छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे जिसके लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन भरने तिथि में बढ़ोतरी की है।