SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में छात्र/छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू …जारी किये गए निर्देश।
सरगुजा विश्वविद्यालय (संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय) के अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालयों के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। जहां प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में उत्तीर्ण हुए छात्र अब द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। इसके संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – निर्देश हुआ जारी –
Also read – आईडीबीआई बैंक में एजीएम, डीजीएम के रिक्त पदों पर निकली भर्ती …यहां करें आवेदन।
सत्र 2024-25 में स्नातक/ स्नातकोत्तर प्रथम, द्वित्तीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के नियमित प्रवेश के संबंध में।
विषयान्तर्गत छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी किये गये प्रवेश मार्गदर्शिका सिद्धांत के कंडिका 5.2 एवं 5.3 शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर के अध्ययनशालाओं एवं समस्त संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नात्तक / स्नातकोत्तर प्रथम / द्वित्तीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को उन्हीं विषयों की क्रमशः द्वितीय/तृतीय वर्ष में नियमित प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 04.07.2024 से प्रारंभ होगी। स्नातक/ स्नातकोत्तर अगली कक्षाओं में विषय परिवर्तन की पात्रता नहीं होगी। ऑनलाईन प्रवेश जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल वेब लिंक www.sggcg.in से ही भरे जाऐगें।
देखें शासन द्वारा जारी निर्देश