SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया बीएससी एवं बीए पार्ट – 1 (ओल्ड कोर्स) का परीक्षा परिणाम … यहां देखें।
सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 के सभी विषयों के परीक्षा पूर्ण करने के पश्चात अब परिणाम जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया गए है। वहीं अब जून माह में कई संकायों का परिणाम विश्विद्यालय द्वारा जारी किया जा चुका है।
SURGUJA UNIVERSITY – वेबसाइट पर देख सकते हैं परीक्षा परिणाम –
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा 1 जुलाई को बीए पार्ट I, बीएससी पार्ट I (मैथ्स व बायो) ग्रुप (ओल्ड कोर्स) व बैचलर ऑफ फार्मेसी सेमेस्टर 1 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम देखने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर संकाय सेलेक्ट कर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
वहीं जून माह में विश्विद्यालय द्वारा विभिन्न संकायों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं जिनमे एलएलबी पार्ट- 3 (सेम I), बैचलर ऑफ फिसिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स सेमेस्टर- I, एमएससी इन कंप्यूटर साइंस (सेमेस्टर-3), एमएससी इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सेमेस्टर – 1), बीसीए पार्ट 2, बीए- बीएड चतुर्थ वर्ष इंटीग्रेटेड कोर्स, बीसीए पार्ट I, बीकॉम पार्ट – III, पार्ट – I, पार्ट – II, बीसीए पार्ट III एवं बीएससी पार्ट 3, एमकॉम, एमए प्रीवियस फाइनल हिंदी, पोलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, बीए पार्ट 2, एमकॉम फाइनल प्रीवियस समेत अन्य संकाय शामिल हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – इस प्रकार देखें परीक्षा परिणाम –
◆ SURGUJA UNIVERSITY के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
◆ तिथिवार जारी विषय परिणाम पर क्लिक करें।
◆ परिणाम देखने हेतु अपना नाम अथवा रोल नम्बर दर्ज करें एवं सब्मिट करें।
◆ परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने नीचे दिए गए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
देखें बीए पार्ट – 1 (ओल्ड कोर्स) का परीक्षा परिणाम
देखें बीएससी पार्ट -1 (ओल्ड कोर्स) मैथ्स ग्रुप का परीक्षा परिणाम
देखें बीएससी पार्ट -1 (ओल्ड कोर्स) बाइयो ग्रुप का परीक्षा परिणाम