SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत 80 से अधिक महाविद्यालयों में इस सत्र से लागू होगी “नई शिक्षा नीति” …अब महाविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम पर होगा पाठ्यक्रम और साल में दो बार आयोजित की जाएगी परीक्षा।
नई शिक्षा नीति के तहत भारतवर्ष के विभिन्न संस्थाओं में अध्ययन-अध्यापन का कार्य शुरू हो चुका है। वही प्रदेश के सरगुजा संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु में भी अब 2024-25 सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई करवाई जाएगी।
SURGUJA UNIVERSITY – इस सत्र से विश्वविद्यालय में लागू हो जाएगी नई शिक्षा नीति –
आने वाले यह सत्र यानी 2024-25 में प्रवेश लेने वाले छात्र संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 80 से अधिक कॉलेज में प्रवेश लेंगे एवं वे अब नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई करेंगे जहां विभिन्न नियमो के साथ नए तरीके से सुविधा प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों को स्नातक के बाद अब सीधे पीएचडी करने का भी अवसर मिल सकता है।
SURGUJA UNIVERSITY – इस फॉर्मूले के साथ होगी पढ़ाई –
◆ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 80 से अधिक महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत यूजी में अंतर विषयीय 4 वर्षीय डिग्री कोर्स की शुरू होगी पढ़ाई।
◆ रिसर्च बेस्ड कोर्स, यानी सेमेस्टर सिस्टम पर होगा अध्ययन।
◆ साल में दो बार आयोजित होगी परीक्षा।
Also read – बीते बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अम्बिकापुर में शार्ट-सर्किट से वार्ड में लगी आग …गार्ड ने अग्निशमन यंत्र से पाया काबू।
◆ छात्र को स्नातक के बाद सीधे पीएचडी करने का भी मिल सकता है अवसर।
◆ 7.5 सीजीपीए अंक अर्जित करना अनिवार्य।
◆ पीजी करने छात्र सिर्फ एक वर्ष की करेंगे पढ़ाई। विद्यार्थियों के एक से डेढ़ साल की होगी बचत।
◆ अंतर विषययी पाठ्यक्रम की होगी सुविधा। यानी कोई विद्यार्थी 4 वर्ष डिग्री कोर्स करता है तो उसे अपने विषय के चयन में अपने संकाय के अतिरिक्त दूसरे संकाय से विषय चयन करने का भी अवसर मिलेगा।
◆ पढ़ाई गैप करने पर छात्र को नहीं होगा नुकसान, क्रेडिट बैंक का मिलेगा फायदा।
SURGUJA UNIVERSITY – सिलेबस किए गए तैयार –
संत गेरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि “नई शिक्षा नीति के तहत अब महाविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी। जिसको देखते हुए सिलेबस तैयारी की प्रक्रिया भी लगभग पूर्ण हो गई है और इस संबंध में आगामी 29 मई को कॉलेजों के साथ एक वर्कशाप आयोजित किया गया है जहां सवाल-जवाब का भी सत्र होगा एवं छोटे-मोटे दिक्कतों पर चर्चाएं की जाएगी एवं उन्हें हल किया जाएगा”।