SURGUJA UNIVERSITY – क्या 1 अप्रैल को आयोजित होने वाला मैनेजमेंट अकाउंटिंग के परीक्षा का पेपर हुआ था लीक ? आजाद सेवा संघ ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर की यह मांग।
SURGUJA UNIVERSITY द्वारा सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। जहां सरगुजा संभाग के लगभग सभी महाविद्यालय में परीक्षाएं जारी है। इसी बीच एक गंभीर मामला सामने आया जहां 1 अप्रैल को बीकॉम तृतीय वर्ष की मैनेजमेंट अकाउंटिंग की परीक्षा आयोजित होनी थी जिसे स्थगित कर 19 अप्रैल किया गया।
SURGUJA UNIVERSITY – पेपर लीक होने की उड़ने लगी –
यह खबर मिलते ही हर तरफ पेपर लीक होने की अफवाहें उड़ने लगीं। जिसके बाद गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर उक्त मामले को पूर्ण रूप से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की। एवं एवं ऐसे पेपर स्थगित होने से छात्रों को तरह-तरह की परेशानियों में बारे में भी बताया, यहां तक कि संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि इस मामले की जांच के पश्चात ऐसी बड़ी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए।
SURGUJA UNIVERSITY – प्रश्नपत्र के कोड नम्बर में हुई गड़बड़ी के कारण पेपर किया गया स्थगित –
इसके बाद भी यदि विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार का कृत किया जाता है तो संघ उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। कुलसचिव ने उचित आश्वासन देते हुए कहा कि “इस गंभीर मामले में विश्वविद्यालय कार्यवाही कर रहा, वही पेपर लीक जैसी अफवाहों को लेकर कुलसचिव ने बताया कि पेपर लीक जैसा मामला नहीं है”।
Also read – प्रदेश में आज से बढ़ी शराब की कीमत ..देखें सूचना।
बल्कि प्रत्येक प्रश्नपत्र में कोड नंबर जारी होता है जिसमें 1 अप्रैल को होने वाले मैनेजमेंट अकाउंटिंग पेपर में कोड नंबर में गड़बड़ी हुई थी जिसके कारण पेपर स्थापित किया गया एवं विश्वविद्यालय द्वारा तुरंत सभी महाविद्यालयों को सूचित कर पेपर स्थगित करने को कहा गया एवं 19 अप्रैल को यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।