SURGUJA UNIVERSITY – लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरगुजा विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में किया गया आंशिक संशोधन …देखें संशोधित अधिसूचना।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 का मुख्य परीक्षा आयोजित करवाया जा रहा है। 14 मार्च से शुरू हुए परीक्षा में अब संशोधन हेतु विवि द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
SURGUJA UNIVERSITY – लोकसभा चुनाव को देखते हुए हुआ संशोधन –
SURGUJA UNIVERSITY के सत्र 2023-24 का मुख्य परीक्षा आयोजित किया जा रहा है जिसमें सरगुजा सम्भाग के सभी महाविद्यालयों के छात्र उपस्थित हो रहे हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव की तारीख भी पड़ रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों मे आयोजित होगा। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने परीक्षा की कुछ कक्षाओं के तिथियों में बदलाव किया है।
22 मार्च को जारी अधिसूचना में उल्लेख है कि – विश्वविद्यालयीन अधिसूचना क्रमांक 1093/ परीक्षा/ई-03/2023 दिनांक 02.02.2024 के अनुक्रम में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये विश्वविद्यालयीन मुख्य परीक्षा सत्र 2023-24 में निम्न कक्षाओं की समय-सारणी में निम्नानुसार आंशिक संशोधन किया जा रहा है –
Also read – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्रीलिम्स का परिणाम।
संशोधित समय-सारिणी में बीएससी भाग तीन, बीएससी, बी-एड भाग एक एवं दो, बीए भाग एक, दो एवं तीन, बीएड भाग दो, बीए बीएड भाग एक के कुछ प्रश्नपत्रों की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
SURGUJA UNIVERSITY – 72 हज़ार देंगे परीक्षा –
सरगुजा सम्भाग के एकमात्र विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु, ने इस वर्ष 14 मार्च से सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा की शुरुआत की है। इस परीक्षा में कुल 72 हजार छात्र भाग ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्र के रूप में 41 सरकारी और 10 निजी कॉलेजों का चयन किया है, जिनमें छात्रों को सही माहौल में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। इन कॉलेजों में परीक्षा तीन अलग-अलग पालियों में आयोजित की जा रही है।
हालांकि, परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित कॉलेजों में उत्तम संसाधनों की उपलब्धता है। इनमें बिजली सहित बैठकों की अच्छी व्यवस्था है, जो छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में सकुशल बनाने में मदद करती है। इसके अलावा, ये कॉलेज अच्छी शैक्षिक वातावरण भी प्रदान करते हैं।