SURGUJA UNIVERSITY – देर रात विश्वविद्यालय ने जारी किया सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिटोटलिंग का परिणाम …मुख्य परीक्षा के लिए इस प्रकार भर सकेंगे फॉर्म।
कलः यानी 11 मार्च को विश्वविद्यालय ने रिटोटलिंग का परिणाम जारी किया। जिनमे कई संकाय के छात्र शामिल हैं। अबतक इन छात्रों ने मुख्य परीक्षा का फॉर्म भी नही भरा है जिसके लिए विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों के लिए पुनः पोर्टल ऑन करने की बात कही।
SURGUJA UNIVERSITY – विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर देख सकते हैं परिणाम –
सम्भाग के एकमात्र विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा सत्र 2023-24 मुख्य परीक्षा के दो दिन पूर्व सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिटोटलिंग परिणाम जारी किया गया। यह परिणाम 11 मार्च के देर रात विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाला गया।
SURGUJA UNIVERSITY – रिटोटलिंग में उत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए पुनः खोला जाएगा परीक्षा फॉर्म का पोर्टल –
कई छात्र इस रिटोटलिंग परिणाम में उत्तीर्ण भी होंगे मगर उन्होंने अबतक आगामी सत्र का परीक्षा फॉर्म भी नही भरा है। जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा बताया गया कि ऐसे छात्र जो रिटोटलिंग परिणाम में उत्तीर्ण होते हैं उनके लिए विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म का पोर्टल खोलेगा और उनका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार होगा एवं एडमिट कार्ड जनरेट किया जाएगा जिससे वे 14 मार्च से शुरू परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
SURGUJA UNIVERSITY – देर रात जारी परिणाम में इन संकायों के छात्र –
11 मार्च को जारी सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिटोटलिंग का परिणाम जारी किया गया जिसमें कई संकाय शामिल है। बीसीए पार्ट-3, बीसीए पार्ट-2, बीएससी पार्ट-1 (मैथ ग्रुप), बीएससी पार्ट-2, बीएससी पार्ट-3, बीकॉम पार्ट-3, बीकॉम पार्ट-2, बीकॉम पार्ट-1, बीए पार्ट-3, बीए पार्ट-1, बीए पार्ट-2।
छात्र अपने रिटोटलिंग का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम अथवा रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।